हरिद्वार: उत्तराखंड में चल रहे सियासी घमासान के राज्य में सीएम के बदले जाने की आशंका जताई जा रही हैं. सीएम परिवर्तन को लेकर ज्योतिषी भी मानते है कि राज्य में सीएम बदले जाने की संभावनाएं अधिक दिखाई दे रही हैं. ज्योतिषी बता रहे हैं कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की जन्म कुंडली के अनुसार उनके गृह अनुकूल नहीं चल रहे हैं. उनकी मेष राशि के दूसरे स्थान पर राहु और मंगल चल रहे हैं, जबकि अष्टम स्थान पर केतु चल रहे हैं जब भी कुंडली मे इस तरह के योग बनते हैं तो वह शुभ फल नहीं देते हैं. बल्कि वह ऊंचाई से व्यक्ति को नीचे फर्श पर ले आते हैं.
पढ़ें-विश्व महिला दिवस: कैंसर सर्वाइवर महिलाओं की उम्मीद नैनीताल की पिंक लेडी
उत्तराखंड में भाजपा के भीतर ही मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही उठापठक में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का विकेट कभी भी गिर सकता है. ज्योतिष भी त्रिवेंद्र सिंह के हटने ज्यादा संभावना जता रहे हैं. ज्योतिषी प्रतीक मिश्रपुरी का कहना है कि त्रिवेंद्र की कुंडली के अनुसार उनकी वर्तमान दशा ठीक नहीं चल रही है. उनकी मेष राशि में दूसरे स्थान पर राहु व मंगल चल रहे हैं. अष्टम स्थान पर केतु चल रहा है, जो अनिष्टकारी योग बना रहे हैं.