उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्कैप चैनल शासनादेश रद्द: नोटिफिकेशन जारी होते ही तीर्थ पुरोहितों में खुशी की लहर

स्कैप चैनल के शासनादेश के रद्द करने का आज नोटिफिकेशन जारी किया गया, जिसके बाद तीर्थ पुरोहितों व गंगा सभा में खुशी की लहर है.

wave-of-joy-among-pilgrim-priests-as-notification-of-cancellation-of-escape-channel-mandate
तीर्थ पुरोहितों में खुशी की लहर

By

Published : Dec 2, 2020, 9:28 PM IST

Updated : Dec 2, 2020, 11:22 PM IST

हरिद्वार:आज हरकी पैड़ी पर गंगा की धारा को स्कैप चैनल बताने वाले शासनादेश को रद्द किये जाने का आदेश जारी कर दिया गया है, जिसके बाद तीर्थ पुरोहितों व गंगा सभा में खुशी की लहर है. श्री गंगा सभा के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को इस शासनादेश को निरस्त करने के लिए धन्यवाद दिया है.

बता दें कि साल 2016 में पूर्ववर्ती हरीश रावत सरकार ने हरकी पैड़ी पर बहने वाली गंगा की धारा को स्कैप चैनल घोषित किया था. जिसके बाद से ही श्री गंगा सभा व तीर्थ पुरोहित लगातार इस शासनादेश को रद्द करने की मांग कर रहे थे. जिसे मानते हुए त्रिवेंद्र रावत सरकार ने इसके निरस्तीकरण का नोटिफिकेशन जारी किया.

तीर्थ पुरोहितों में खुशी की लहर

पढ़ें-तीन तलाक के खिलाफ आवाज उठाने रामनगर पहुंचीं सायरा बानो, कराया केस दर्ज

गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ का कहना है मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार द्वारा इस शासनादेश को निरस्त करने में बहुत बड़ा योगदान रहा है. उन्होंने कहा आज उन लोगों के लिए भी खुशी का दिन है जो गंगा के प्रति आस्था रखते हैं. गंगा सभा द्वारा मुख्यमंत्री का धन्यवाद प्रकट कर उनका स्वागत किया जाएगा.

पढ़ें-कुंभ मेले की तैयारियों का कल जायजा लेंगे CM, बार्डर का भी करेंगे निरीक्षण

इस शासनादेश को रद्द करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे तीर्थ पुरोहित सौरभ सीखोला का कहना है कि इस शासनादेश को भले ही थोड़े विलंब से निरस्त किया गया, लेकिन मुख्यमंत्री ने इसे आखिर कर ही दिया है. उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लाखों हिंदुओं की आस्था के साथ हो रहे खिलवाड़ को वापस लेने का कार्य किया है.

Last Updated : Dec 2, 2020, 11:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details