रुड़की:टोडा जलालपुर गांव का मुख्य मार्ग पिछले लंबे समय से जलभराव की समस्या से जुझ रहा है. इस कारण ग्रामीणों को आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, कई राहगीर चोटिल भी हुए है. ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में यह समस्या काफी लंबे समय से बनी हुई है, जिसकी शिकायत उनके द्वारा योजना में रहते हुए ग्राम प्रधान से कई बार की जा चुकी है. लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं कर पाए.
बता दें कि, टोडा जलालपुर गांव निवासी एक ही परिवार तीन योजना प्रधानी करने के बाद भी गांव के मुख्य मार्ग को सही नहीं करा सका. जिससे ग्रामीणों में गुस्सा देखने को मिला है. बीती तीन योजनाओं में पहले नंबर पर शाहिद हसन ने प्रधान के कार्यकाल की है, उसके बाद शाहिद हसन के बेटे की बहू महराना ने प्रधान के कार्यकाल की और फिर शाहिद हसन के बेटे अफजाल हसन ने प्रधान काल की है. बावजूद इसके गांव के मुख्य मार्ग पर बनी जलभराव की समस्या का समाधान नहीं हो पाया. जिसकी वजह से ग्रामीणों को आने जाने में बड़ी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.