हरिद्वार:उत्तराखंड में इन दिनों बारिश आफत बनकर टूट रही है. जगह-जगह सड़कें बंद हैं तो कहीं भूस्खलन से भवन जमींदोज हो गए हैं. प्रदेश में मॉनसून से पहले बारिश ने ऐसा तांडव मचाया कि लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. वहीं हरिद्वार में मॉनसून के दौरान नगर निगम की तैयारियों की बारिश (haridwar heavy rain) ने पोल खोल दी है. शहर की सड़कों पर जलभराव की समस्या से वाहन रेंगते दिखाई दिए.
गौर हो कि प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. प्रदेश में भारी बारिश लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है. वहीं हरिद्वार में नगर निगम मॉनसून से पहले पुख्ता तैयारियों का दावा कर रहा था, लेकिन बीते दिन की बारिश ने दावों की पोल खोल दी. हरिद्वार के सबसे पॉश इलाके रानीपुर मोड़ के पास जलभराव होने के कारण एक बस फंस गई, जिसे बड़ी मुश्किलों के बाद निकाला गया.
जलमग्न हुई हरिद्वार की सड़कें पढ़ें-गौरीकुंड में बारिश की तबाही! दुकानों में घुसा पानी, देखें वीडियो
बता दें कि मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अलर्ट के बाद जिला प्रशासन ने भी हरिद्वार के लिए बारिश को देखते हुए अलर्ट जारी किया है. बारिश से जहां एक तरफ उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है. वहीं दूसरी तरफ जलभराव होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जलभराव के कारण हरिद्वार के नागरिकों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जहां भगत सिंह चौक के पास एक बस पलटी है, वहीं नालों के ओवरफ्लो होने के कारण गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है.
हरिद्वार के कनखल क्षेत्र के कृष्णा नगर कॉलोनी में भारी बारिश से घरों में पानी घुस गया.जलभराव होने से कृष्णा नगर के लोगों में भारी आक्रोश बना हुआ है. कॉलोनी वासियों का कहना है कि अधिकारियों की लापरवाही के कारण हर बार उन्हें परेशानी झेलनी पड़ती है.