लक्सर: पहाड़ों में लगातार हो रही भारी बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त है. नदी- नाले उफान पर हैं. पहाड़ों में हो रही बारिश से नदियों का जल स्तर बढ़ रहा है. जिसके कारण नदियों का पानी मैदानी इलाकों में काफी नुकसान कर रहा है. पहाड़ी इलाकों में हो रही बारिश के बाद लक्सर और उसके आस पास के इलाकों की चिंताएं फिर से बढ़ गई हैं. इस क्षेत्र के लोग फिर से पानी बढ़ने के कारण सहम गये हैं. वहीं, पुलिस प्रशासन भी लगातार लोगों को सतर्क कर नदी, नालों से दूर रहने की अपील कर रहा है.
बता दें लक्सर क्षेत्र में सोलानी नदी पर बने तटबंध टूटने से लक्सर व खानपुर क्षेत्र में चारों तरफ पानी ही पानी भर गया था. कुछ क्षेत्रों से पानी उतर गया है, जबकि कुछ क्षेत्र में अभी भी पानी बरकरार बना हुआ है. जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों में फसलों को भारी नुकसान हुआ है. वहीं शहरी क्षेत्रों में लोगों के घरों का सामान और दुकानों का सामान खराब हो चुका है. मौसम विभाग द्वारा एक बार फिर रेड अलर्ट जारी किया गया है.
कोतवाली प्रभारी अमर जीत सिंह ने बताया कि गंगा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में सूचना के माध्यम से लोगों को अलर्ट किया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्र में गंगा किनारे बसे लोगों को वहां से निकलने के लिए बोला जा रहा है. साथ ही लोगों को कहा जा रहा कि गंगा की तरफ ना जाए. उन्होंने कहा गंगा का जलस्तर बढ़ सकता है. जलस्तर बढ़ने से आसपास के क्षेत्रों में एक बार फिर से पानी भर सकता है. क्षेत्र में पानी की दहशत से सहमे लोग अब किसी अनहोनी से पहले ही खुद को सुरक्षित करने में लग गये हैं.