उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गंग नहर में जल्द शुरू हो सकती है नौकायान प्रतियोगिता, यूपी से स्वीकृति का इंतजार

हरिद्वार में जल्द ही गंग नहर में नौकायान क्रीड़ा प्रतियोगिताएं शुरू होने जा रही है. जिसकी स्वीकृति के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है.

haridwar news
गंग नहर में जल्द शुरू हो सकती है नौकायान प्रतियोगिता.

By

Published : Jul 16, 2020, 7:38 PM IST

हरिद्वार: जल्द ही गंग नहर में नौकायान क्रीडा प्रतियोगिता शुरू हो सकती है. इसके लिए उत्तराखंड सरकार ने उत्तर प्रदेश सरकार से स्वीकृति देने का आग्रह किया है. वहीं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि गंग नहर में कयाकिंग और कैनोइंग जल क्रीड़ा प्रतियोगिताओं के लिए स्वीकृति हेतु उत्तर प्रदेश सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है. जिसके जवाब का इंतजार किया जा रहा है.

गंग नहर में जल्द शुरू हो सकती है नौकायान प्रतियोगिता.

बता दें कि हरिद्वार में गंग नहर में नौकायान क्रीडा प्रतियोगिताएं जल्द शुरू हो सकती है. गौरतलब है कि रुड़की में पहले भी इस तरह की नौकायन प्रतियोगिताएं होती रही हैं. उत्तर प्रदेश के सिंचाई विभाग से इस तरह की प्रतियोगिता कराने के लिए परमिशन लेने के चलते कुछ समय से इसे बंद कर दिया गया था. वहीं साधनों के अभाव के चलते भी काफी दिक्कतें थी. अब पर्यटन विभाग की पहल से ये क्रीड़ा प्रतियोगिताएं दोबारा से शुरू होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें:हरेला पर CM ने प्रदेशवासियों से की अपील, एक पौधा जरूर लगाएं

क्याकिंग और कैनोइंग की राज्य स्तरीय राष्ट्रीय प्रतियोगिता यहां पर देखने को मिलेगी. जिससे इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को लाभ मिलेगा. जानकारी के मुताबिक आखिरी बार नेशनल प्रतियोगिता साल 2005 में उत्तरांचल कयाकिंग और राफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा कराई गई थी. बता दें कि रुड़की में ही सिर्फ एक ऐसा स्टेडियम बन सकता है जो नेचुरल होगा. वहीं प्रतियोगिता के लिए गंग नगर में छह लाइनें बनाई गई हैं जिसमें एक बार में छह नाव चल सकती हैं.

वहीं पर्यटन की दृष्टि से भी जल क्रीड़ा प्रतियोगिताएं महत्वपूर्ण साबित होगी. वहीं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार को इसका प्रस्ताव भेजा गया है. उन्होंने कहा कि इसकी स्वीकृति की उम्मीद की जा रही है. इसके स्वीकृत होते ही रुड़की में एक बार फिर से सफलतापूर्वक नौकायन प्रयोगिता हो पाएगी. जिसमें यूपी सरकार को ये बताया गया है कि प्रदेश के ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग आदि होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details