उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरकी पैड़ी क्षेत्र में जल पुलिस को मिला शव, नहीं हो पाई शिनाख्त - harki pauri area at haridwar

हरकी पैड़ी क्षेत्र में पुलिस को एक शव मिला है. ये शव गंगा में बहकर आ रहा था. पुलिस ने शव को पीएम के लिये भेज दिया है.

Water Police found a dead body in Har Ki Paidi area
हर की पैड़ी क्षेत्र में जल पुलिस को मिला शव

By

Published : Jun 16, 2022, 9:23 PM IST

हरिद्वार: गर्मी बढ़ने के साथ-साथ गंगा में डूबने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है. गुरुवार शाम जल पुलिस को हर की पैड़ी के पास सिरसी पुल क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव पीछे से बहकर आता मिला. जल पुलिस ने शव को गंगा से निकालकर उसकी पहचान करने की कोशिश की, लेकिन जब पहचान नहीं हुई तो शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवा दिया गया. शव मिलने की सूचना हरकी पैड़ी चौकी पुलिस को भी दे दी गई है.

कोतवाली हरिद्वार पुलिस से मिली जानकारी के मुता‌बिक, हरकी पैड़ी चौकी क्षेत्र के तिरछे पुल के पास शाम छह बजे के करीब एक शव जलपुलिस कर्मियों को सप्तऋषि क्षेत्र की तरफ से बहकर हुआ आता दिखाई दिया. जिसके बाद जल पुलिस ने शव को बाहर निकाला और हरकी पैड़ी चौकी पुलिस को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलने पर चौकी से पहुंचे पुलिसकर्मियों ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास आसपास के दुकानदारों व लोगों से किया.

पढ़ें-Protest Against Agnipath: देहरादून में BJP के पोस्टर फाड़े, कुमाऊं में जबरदस्त प्रदर्शन

वहीं, पुलिस ने शिनाख्त न होने पर शव का पंचनामा भरकर मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया. मृतक की उम्र 30 से 31 साल के बीच बताई जा रही है. मृतक के शरीर पर लाल शर्ट व लोवर मिला. कोतवाल राकेंद्र कठैत ने बताया की मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details