हरिद्वार: गर्मी बढ़ने के साथ-साथ गंगा में डूबने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है. गुरुवार शाम जल पुलिस को हर की पैड़ी के पास सिरसी पुल क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव पीछे से बहकर आता मिला. जल पुलिस ने शव को गंगा से निकालकर उसकी पहचान करने की कोशिश की, लेकिन जब पहचान नहीं हुई तो शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवा दिया गया. शव मिलने की सूचना हरकी पैड़ी चौकी पुलिस को भी दे दी गई है.
कोतवाली हरिद्वार पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, हरकी पैड़ी चौकी क्षेत्र के तिरछे पुल के पास शाम छह बजे के करीब एक शव जलपुलिस कर्मियों को सप्तऋषि क्षेत्र की तरफ से बहकर हुआ आता दिखाई दिया. जिसके बाद जल पुलिस ने शव को बाहर निकाला और हरकी पैड़ी चौकी पुलिस को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलने पर चौकी से पहुंचे पुलिसकर्मियों ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास आसपास के दुकानदारों व लोगों से किया.