उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कीचड़ भरे रास्ते में चलने को मजबूर लोग, अधिकारियों ने भी फेरा मुंह

रुड़की स्थित मोहनपुरा गांव की जनता का सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है. सड़क पर भरे गंदे पानी के कारण लोग गंदे पानी से गुजरने को मजबूर हैं. लेकिन प्रशासन ग्रामीणों की कोई सुध नहीं ले रहा है.

किचड़ भरे पानी में चलने को मजबूर जनता

By

Published : Jul 11, 2019, 7:56 AM IST

Updated : Jul 11, 2019, 9:33 AM IST

रुड़की: उत्तराखंड सरकार भले ही स्वच्छता और विकास के लाख दावे कर रही हो, लेकिन कुछ जगहों के हालात बद से बदतर हो चुके हैं. ऐसी ही एक जगह है रुड़की का मोहनपुरा गांव, जहां के बाशिंदे कीचड़ भरे रास्ते में चलने के लिए मजबूर है. वहीं, अधिकारी भी उनकी इस गुहार को लगातार अनसुना करते आ रहे हैं.

किचड़ भरे पानी में चलने को मजबूर जनता

बताया जा रहा है कि किसी व्यक्ति के रास्ते में दीवार कर देने से हालात और भी बदतर हो चुके हैं. पूरे गांव का गंदा पानी बीच रास्ते में ही जमा हो गया है. लेकिन प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है.

पढ़ें-चुंगी बड़ेथी में नासूर बना भूस्खलन, दो दिन से गंगोत्री हाईवे बंद, ट्रैफिक डायवर्ट

मोहनपुरा निवासी लोगों ने पानी की निकासी के लिए तहसील प्रशासन से अपील की है. लोगों का आरोप है कि किसी भी जनप्रतिनिधि या अधिकारी ने उनकी समस्या का आजतक समाधान नहीं किया है. जिस कारण महिलाएं और स्कूली बच्चे आए दिन इस गंदे पानी में गिरकर घायल भी हो जाते हैं.

बता दें कि पिछले लंबे समय से मोहनपुरा गांव के लोग जलभराव से काफी परेशान हैं. सड़क पर आए गंदे पानी ने स्थानीय लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. जिसके बाद अब ग्रामीणों को संक्रामक बीमारी फैलने का भी खतरा सता रहा है.

Last Updated : Jul 11, 2019, 9:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details