लक्सर:पहाड़ों में तीन दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण बाणगंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया है. इससे लक्सर में नदी का पानी ओवरफ्लो होने के कारण बालावाली मार्ग पर जलभराव हो गया. पुलिस चौकी बालावाली और बिजनौर के राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जलभराव इसलिए हुआ है क्योंकि बालावाली मार्ग पर पानी की निकासी नहीं है.
कलसिया सड़क पर भी हुआ जलभराव
खानपुर के कलसिया मार्ग पर भी मेन रोड के सामने सड़क पर पानी का भराव होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. यहां सड़क का रखरखाव न होने से बारिश के समय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं, तहसील प्रशासन लोगों को लगातार जागरूक कर रहा है कि पानी अधिक होने के कारण लोग अपनी जान जोखिम में डालकर यातायात ना करें.