हरिद्वार: कनखल थाना क्षेत्र के निर्मल बाग इलाके में रविवार रात को अज्ञात लोगों ने बुजुर्ग चौकीदार की बेरहमी से हत्या कर दी. स्थानीय लोगों को जैसे ही इस घटना के बारे में पता चला तो मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. अभीतक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
कनखल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते कई सालों से राम तीरथ निर्मल बाग बजरीवाला बैरागी कैंप इलाके में बाग की चौकीदारी का काम रहा था. रविवार देर रात को किसी उसकी हत्या कर दी थी. राम तीरथ अपनी ठेली पर ही सोया हुआ था.
पढ़ें-जीजा और बहन की मदद से प्रेमी के संग फरार हुई दुल्हन, पति ने दर्ज कराया मुकदमा