उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महाकुंभ 2021: वन्यजीवों की निगहबानी के लिए लगाये वॉच टावर - हरिद्वार वन्य जीव

कुंभ के दौरान वन्य जीवों पर निगरानी रखने के लिए वॉच टावर लगाए गए हैं, जिसे मेले में पहुंचे वाले श्रद्धलुओं को परेशानी ना हो.

haridwar
haridwar

By

Published : Dec 30, 2020, 2:59 PM IST

Updated : Dec 31, 2020, 11:32 AM IST

हरिद्वार: 2021 में होने वाले महाकुंभ को लेकर शहर में जोरों शोरों से तैयारियां चल रही है. वहीं, शहर से सटे राजाजी नेशनल पार्क के कारण मेले के दौरान वन्य जीव का खतरा देखते हुए वॉच टावर भी लगाए गए हैं. जिसका निरीक्षण आज कुंभ आईजी संजय गुंज्याल ने किया.

वन्यजीवों की निगहबानी के लिए लगाये वॉच टावर.
कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने बताया जिन स्थानों पर वन्यजीवों के जंगल से कुंभ क्षेत्र की ओर क्रॉसिंग करने का एरिया था. उन स्थानों को चिन्हित कर वन विभाग से अनुरोध किया गया कि वहां वॉच टावर लगाने का कार्य इस बार कुंभ में किया जाए. जिससे वन विभाग वन्यजीवों की निगरानी कर सके, उसके साथ कुंभ मेला पुलिस भी संयुक्त रूप से इन वॉच टावर की देखरेख करेगा.

पढ़ें:देहरादून: होटल-रेस्टोरेंट में नहीं होगी न्यू ईयर पार्टी, प्रशासन के फैसले से हताश कारोबारी

अगर किसी भी तरह वन्यजीव कुंभ क्षेत्र में जाने का प्रयास करता है. तो पहले से ही उसके लिए वन विभाग और कुंभ पुलिस तैयार रहेगी. इस वॉच टावर का लाभ कुंभ में तो मिलेगा ही साथ ही उसके बाद भी यह वन विभाग के उपयोग में भी आता रहेगा.

Last Updated : Dec 31, 2020, 11:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details