हरिद्वारःधर्मनगरी हरिद्वार में हुई धर्म संसद में दिए गये भाषणों के सामने आने के बाद विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं, वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी लगातार एक के बाद एक विवादित बयान दे रहे हैं. ताजा बयान उन्होंने मस्जिद और मदरसों को लेकर दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि मदरसे आईएसआईएस (ISIS) के शिकंजे में फंस गए हैं. ऐसे में इन्हें जल्द से जल्द बंद कर देना चाहिए.
हरिद्वार धर्म संसद पर लगातार बयानबाजी हो रही है. बीते रोज सोशल मीडिया पर संतों की ओर से विवादित भाषण दिए गए थे, जिसके बाद हरिद्वार स्थित ज्वालापुर के स्थानीय निवासी की तहरीर पर हरिद्वार पुलिस ने नगर कोतवाली में वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी (FIR on Wasim Rizvi in hate speech case) और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
ये भी पढ़ेंःहरिद्वार धर्म संसद हेट स्पीच मामला: वसीम रिजवी के खिलाफ केस दर्ज, जांच में जुटी पुलिस