लक्सर:शहर स्थित एक स्कूल के प्रधानाचार्य को पीटने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. स्कूल संचालकों ने पुलिस को दो दिनों के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार करने की चेतावनी दी है. ऐसा ना करने पर 3 अक्टूबर को धरना प्रदर्शन और इसके बाद स्कूल बंद कर आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है.
बता दें कि लक्सर नगर स्थित आदर्श जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाचार्य अरविंद अग्रवाल पर 27 सितंबर को कुछ नकाबपोश युवकों ने कार्यालय में घुसकर जानलेवा हमला किया था. जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये थे. जिसके बाद मामले में चार अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. लेकिन पुलिस अबतक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. जिसको लेकर क्षेत्र के स्कूल संचालक आक्रोशित हैं.
इसको लेकर संयुक्त विद्यालय प्रबंधक समिति के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल के नेतृत्व में लक्सर व सुल्तानपुर खानपुर आदि ब्लॉक के निजी स्कूल संचालक लक्सर कोतवाली पहुंचकर पुलिस से मिले तथा घटना को लेकर नाराजगी जताई. वहीं गोपाल गुप्ता प्रदेश महामंत्री संयुक्त विद्यालय समिति ने कहा की घटना को 2 दिनों का समय बीत चुका है, मुकदमा दर्ज कराने के बावजूद पुलिस अभी तक हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है.