लक्सर: ग्राम पंचायत सदस्य पद के 41 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया. सुबह से ही लोग घरों से निकलकर अपने-अपने पोलिंग बूथों पर मतदान के लिए पहुंचे. लोगों में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला. शाम 5 बजे तक लोगों ने मतदान किया. इस दौरान पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 76.16 प्रतिशत मतदान हुआ.
लक्सर विकासखंड के अंर्तगत हुए उपचुनाव में कुल 76.16 प्रतिशत मतदान हुआ. ग्राम पंचायत सदस्य पद की 41 सीटो के लिए मतदान प्रक्रिया पूरी हो गई है. सभी पोलिंग बूथों से बैलेट बॉक्स स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षित रख दिए गए हैं. अब 5 दिसंबर को मतगणना की जाएगी और परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें:श्रीनगर एनआईटी के 30 छात्रों का प्लेसमेंट, मिला लाखों का पैकेज