हरिद्वारःलोकसभा चुनाव चरम पर है. 11 अप्रैल को उत्तराखंड में मतदान होना है. इसी को लेकर सभी प्रत्याशी जनता को लुभाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. वहीं, जनता किसे अपना प्रतिनिधि चुनती है और किसे नापसंद करती है ये मतदान के दिन पता चलेगा. कई मतदाता ऐसे भी हैं जो किसी भी उम्मीदवार को पसंद ना कर नोटा का इस्तेमाल करेंगे. इसी को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने हरिद्वार की जनता से नोटा के बारे में जानकारी ली. जिसमें अधिकतर लोगों को नोटा के बारे में जानकारी नहीं थी.
सोमवार को ईटीवी भारत की टीम की पड़ताल में ज्यादातर मतदाता नोटा से अंजान मिले. इस दौरान कई लोगों ने तो नोटा पहली बार ही सुना है. अधिकतर युवाओं को नोटा के बारे में ज्यादा जानकारी थी, बल्कि वयस्क और बुजुर्ग मतदाता इस बटन के बारे जानकारी देने वाले काफी कम पाये गये. उनका कहना है कि उन्हें नोटा के बारे में किसी ने जानकारी नहीं दी है. उधर युवाओं का कहना है कि प्रत्याशी पसंद ना आने पर वो इसका इस्तेमाल करते हैं. कुछ का कहना है कि इससे कमजोर प्रत्याशी का फायदा होता है और मजबूत प्रत्याशी का नुकसान होता है.