हरिद्वार:26 सितंबर को हुए हरिद्वार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना 28 सितंबर से शुरू हुई थी. अब तीन दिन बाद देर शाम तक ग्राम पंचायत, बीडीसी और जिला पंचायत की सभी सीटों के परिणाम घोषित हो सके हैं. शाम के समय जिला पंचायत कार्यालय हरिद्वार से चुनाव जीतने वाले प्रत्याशियों को प्रमाणपत्र दिए गए. इस दौरान कार्यालय में कड़ी सुरक्षा रही. इससे पहले काफी समय तक असमंजस की स्थिति बनी रही थी.
परिणाम घोषित:वहीं,राज्य निर्वाचन आयोग के ऑनलाइन पोर्टल के अनुसार, हरिद्वार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधान के 318 पदों में से 316 सीटों के परिणाम घोषित हुए हैं जबकि 2 निर्विरोध निर्वाचित हैं. क्षेत्र पंचायत सदस्यों के कुल 218 पदों में से 215 सीटों का परिणाम घोषित हुए हैं जबकि 3 निर्विरोध चुने गए हैं. वहीं, जिला पंचायत सदस्य के 44 वार्डों में से भी सभी के रिजल्ट आ गए हैं.
पढ़ें-हरिद्वार पंचायत चुनाव: परिणाम घोषित नहीं होने पर मतगणना स्थल पर धरना, पुलिस ने भांजी लाठियां
भाजपा का दबदबा: भाजपा ने विधानसभा चुनाव का बदला पूरा करते हुए जिला पंचायत सदस्यों में सबसे अधिक 14 सीटों पर जीत दर्ज की है. राज्य गठन के बाद पहली बार भाजपा का ये बेहतरीन प्रदर्शन है. वहीं, बसपा 6 और कांग्रेस 5 सीटों पर सिमट गई है. पहली बार चुनाव मैदान में उतरी आम आदमी पार्टी और राष्ट्रीय लोकजन पार्टी ने एक-एक सीट जीतकर खाता खोला है जबकि 17 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी जीते हैं. वहीं, चुनाव के नतीजे आते ही जीतने के बाद एक बसपा और पांच निर्दलीय सदस्यों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली.
- भाजपा की सदस्यता लेने वाले नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य-हबीबपुर कुढ़ी - ऋतुरानी
- नारसन- अरविंद राठी
- भगवानपुर चंदनपुर- कमलेश
- बुड़ाहेडी- सरिता
- मेहवड खुर्द- सपना
- पदार्था उर्फ धनपुरा- दर्शाना