उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्पर्श सेनेटरी नैपकिन योजना की हुई शुरुआत, मंत्री रेखा आर्य ने महिलाओं को दिया ये संदेश

महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने इस अवसर पर धर्मनगरी में स्पर्श सेनेटरी नैपकिन योजना की शुरुआत की. इससे सभी महिलाओं और किशोरियों को आसानी से सस्ते दरों पर सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध हो सकेंगे. सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना से लड़कियों को माहवारी के बारे में जागरूक किया जा सकेगा. साथ ही सभी महिलाओं को सस्ते दरों पर सेनेटरी नैपकिन और अन्य स्वच्छता संबंधी बुनियादी चीजें उपलब्ध कराई जा सकेंगी.

स्पर्श सेनेटरी नैपकिन योजना की हुई शुरुआत.

By

Published : May 28, 2019, 11:37 PM IST

ऋषिकेश: हरिद्वार में मंगलवार को विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस मनाया गया. इस मौके पर राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने हरिद्वार में शिरकत की. कई गांव और कस्बों से एकत्रित हुई महिलाओं और छात्राओं को माहवारी के विषय में जागरुक किया गया. साथ ही मंत्री रेखा आर्य ने माहवारी से जुड़ी हुई समाज की रूढ़ियों को तोड़ने के लिए लोगों को संदेश दिया.

स्पर्श सेनेटरी नैपकिन योजना की हुई शुरुआत.

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने इस अवसर पर धर्मनगरी में स्पर्श सेनेटरी नैपकिन योजना की शुरुआत की. इससे सभी महिलाओं और किशोरियों को आसानी से सस्ते दरों पर सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध हो सकेंगे. मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि इससे महिलाओं को फायदा होगा, जितने ज्यादा सेनेटरी नैपकिन वह महिलाओं को बेचेंगे, उतना ही आंगनबाड़ी केंद्र को इन सेनेटरी नैपकिन पर 2 रुपए का फायदा मिलेगा.

ये भी पढ़ें:GB पंत इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों और व्यापारियों के बीच जमकर चले लात-घूसे, पुलिस तैनात

राज्य मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि भले ही उत्तराखंड में साक्षरता दर अच्छी हो, लेकिन फिर भी लोग माहवारी के विषय में बात करने से कतराते और संकोच करते हैं. लोगों को जागरूक करने के लिए सरकार द्वारा कई सभाएं आयोजित की जा रही हैं. 11 से 13 वर्ष की 71 प्रतिशत लड़कियों को इस विषय की जानकारी नहीं है. साथ ही आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में मात्र 48 प्रतिशत महिलाएं हैं, माहवारी के दौरान स्वच्छता के लिए सेनेटरी नैपकिन आदि बुनियादी चीजों का प्रयोग कर पा रही हैं.

मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना से लड़कियों को माहवारी के बारे में जागरूक किया जा सकेगा. सभी महिलाओं को सस्ते दरों पर सेनेटरी नैपकिन और अन्य स्वच्छता संबंधी बुनियादी चीजें उपलब्ध कराई जा सकेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details