रुड़की: उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालक ने कोरोना की वजह से 1 मई से पिरान कलियर स्थित तीनों दरगाहों को तत्काल प्रभाव से आम लोगों के लिए बंद करने का आदेश दिया था. एक नियमित समय में वहां के कर्मचारियों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सफाई के निर्देश दिए गए थे. लेकिन वायरल होते वीडियो में इस आदेश का पालन होता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है.
वीडियो वायरल होने के बाद दरगाह प्रबंधक पर उठे सवाल
वायरल वीडियो में लोग बिना मास्क के दरगाह शरीफ में खिदमत करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो 4 मई का बताया जा रहा है, जिसमें दरगाह प्रबंधक मौ. हारून अपने कुछ साथियों के साथ दरगाह शरीफ में खिदमत करते नजर आ रहे हैं. वीडियो इस आदेश पर सवाल उठाता है कि जब दरगाह में आम लोगों का प्रवेश बंद था, तो प्रबंधक ने किसकी जिम्मेदारी पर लोगों को न केवल दरगाह में बुलाया, बल्कि कोरोना प्रोटोकॉल की अनदेखी भी की.
पढ़ें: आईआईटी रुड़की के क्वारंटाइन सेंटर में छात्र की मौत, RT-PCR रिपोर्ट थी नेगेटिव