उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाढ़ की तबाही झेल रहे उत्तराखंड को मुंह चिढ़ाती तस्वीर, बोट पर 'मौज' काटते BJP नेता का वीडियो वायरल - हरिद्वार में लाइफ सेविंग बोट में बीजेपी नेता का बोटिंग करने का वीडियो वायरल

धर्मनगरी हरिद्वार में जो नाव डूबने वालों को बचाने के लिए लगाई गई है, उस पर बीजेपी नेता और जिला महामंत्री विकास तिवारी कुछ पुलिसकर्मियों के साथ घूम रहे हैं. बोट में घूमने का वीडियो विकास तिवारी ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है. जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि वे हरिद्वार में ही नैनीताल की बोटिंग का आनंद ले रहे हैं.

BJP leader Vikas Tiwari enjoying a picnic on life saving boat
लाइफ सेविंग बोट पर सैर सपाटे का आनंद ले रहे BJP नेता विकास तिवारी

By

Published : Jul 20, 2022, 8:08 PM IST

Updated : Jul 20, 2022, 8:46 PM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी में इस वक्त लाखों श्रद्धालु कांवड़ यात्रा के लिए पहुंच रहे हैं. ऐसे में पुलिस ने चाक-चौबंद व्यवस्था करके यात्रा को सफल बनाने का पूरा प्लान बनाया है, लेकिन हरिद्वार के ही कुछ पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी छोड़ नेताओं की आवभगत में लगे हुए हैं. हरिद्वार से बीजेपी नेता की कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी नेताजी को वोटिंग और सैर सपाटा करते दिखाई दे रहे हैं.

पहाड़ों में लगातार बारिश के कारण गंगा नदी भी उफान पर है. ऐसे में देहरादून में बैठे डीजीपी अशोक कुमार लगातार हरिद्वार में पुलिस की मॉनिटरिंग भी कर रहे हैं. साथ ही वे व्यवस्थाओं की भी जानकारी ले रहे हैं. जितनी तत्परता से डीजीपी अपने काम में लगे हैं, उतनी ही तत्परता से उनके ही कुछ पुलिसकर्मी बीजेपी नेताओं की आवभगत में लगे हैं. मामला हरिद्वार के बीजेपी के नेता और जिला महामंत्री विकास तिवारी से जुड़ा हुआ है.

विकास तिवारी ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पुलिसकर्मियों के साथ उस बोट पर घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं. जिस बोट का इस्तेमाल डूब रहे लोगों को बचाने के लिए किया जाता है. नेताजी जूते पहनकर वोट में चढ़े हुए हैं. भक्तिमय गाने के साथ उन्होंने अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर इसे लगाया है.

BJP leader Vikas Tiwari enjoying a picnic on life saving boat
पढ़ें-उत्तराखंड में रेड अलर्ट: अगले 4 दिन होगी भारी बारिश, 400 जगह JCB तैनात

जिला महामंत्री विकास तिवारी ने बाकायदा इस वीडियो को डालते हुए कैप्शन में भी लिखा हुआ है कि यह वीडियो 19 जुलाई का है. अब सवाल यह खड़ा होता है कि वह कौन पुलिसकर्मी हैं जो इस तरह से बीजेपी नेताओं को बोट का आनंद दिलवा रहे हैं. भगवान ना करें जिस वक्त यह बोट नेताजी को सैर सपाटा करवा रही थी. उस वक्त अगर आसपास कोई दुर्घटना या कोई व्यक्ति डूबता या बहता हुआ दिखाई देता तो इस बोट में बैठे गोताखोर तुरंत कैसे कार्रवाई करते.
पढ़ें-आराकोट बंगाण की बदहाल तस्वीर! पुल के तारों के ऊपर रेंगकर नदी को पार कर रहे लोग

हालांकि, इसमें कोई दो राय नहीं है कि हरिद्वार में जल पुलिस बेहद शानदार काम कर रही है. जब से कांवड़ मेला शुरू हुआ है तब से कई लोगों को जल पुलिस ने बचाया है, लेकिन इस तरह के वीडियो कहीं ना कहीं कुछ एक पुलिस कर्मियों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहे हैं. वहीं, इस पूरे मामले पर गढ़वाल डीआईजी करण सिंह नग्याल का कहना है कि, देखा जा रहा है ऐसा क्यों और किसने किया है. अगर कुछ बात पाई जाती है तो संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. आपको बता दें, गढ़वाल डीआईजी लगातार कांवड़ मेले की सुरक्षा के लिए हरिद्वार में कैंप कर रहे हैं.

Last Updated : Jul 20, 2022, 8:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details