रुड़कीःसोशल मीडिया पर एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है. वीडियो में एक डंपर आता हुआ दिखाई दे रहा है. डंपर के आते ही एक शख्स खुद ही डंपर के नीचे कूद जाता है. हालांकि, वायरल फुटेज बीती 7 फरवरी का बताया गया है. जानकारी के मुताबिक ये घटना झबरेड़ा थाना क्षेत्र की है. मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.
वीडियो में जो शख्स डंपर के नीचे जाता दिखाई दे रहा है, वो झबरेड़ा थाना क्षेत्र के जटोल गांव का निवासी है. शख्स का नाम कर्मवीर बताया गया है. जानकारी मिली है कि कर्मवीर भगवानपुर थाना क्षेत्र के पुहाना स्थित एक कंपनी में कर्मचारी था. बीती 7 फरवरी को कंपनी से छुट्टी होने के बाद देर शाम वो विक्रम में बैठकर घर के लिए निकला था.
पढ़ें-Youth Stabbed To Death: मदद के लिए लोगों से मांगता रहा भीख, आखिरकार सड़क पर तोड़ दिया दम