उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: ज्वालापुर में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, दो लोग गंभीर रूप से घायल - हरिद्वार एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय

हरिद्वार में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई, जिसमें दो लोगों के घायल होने की खबर है. जानकारी मिली है कि मंदिर में पूजा करने के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया.

Haridwar two sides clash
हरिद्वार हिंदी न्यूज

By

Published : Aug 6, 2020, 12:06 PM IST

हरिद्वार:अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के दौरान ज्वालापुर में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई. झड़प में कई लोगों के घायल होने की खबर है. क्षेत्र में तनाव को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है.

बताया जा रहा है कि राम मंदिर भूमि पूजन के दौरान दीप जलाने और मंदिर में पूजा करने को लेकर दो पक्षों के बीच लाठी-डंडे चले और जमकर पथराव किया गया. पथराव में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके साथ ही गाड़ियों में भी तोड़फोड़ भी की गई.

ज्वालापुर में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प.

घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय विधायक आदेश चौहान भारी संख्या में स्थानीय लोगों के साथ ज्वालापुर कोतवाली पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि शरारती तत्वों ने मंदिर में पूजा कर रहे लोगों के साथ पथराव और मारपीट की. इस दौरान घायक एक व्यक्ति के सिर में 19 टांके लगे हैं. उन्होंने कहा कि शरारती तत्वों द्वारा अराजकता का माहौल बनाया गया, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

पढ़ें- इस महीने के अंत तक दून पहुंच सकते हैं कोच वसीम जाफर, खिलाड़ियों से होंगे रूबरू

वहीं, मामले में हरिद्वार एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय का कहना है कि प्रथम दृष्टया बच्चों के बीच विवाद के कारण बवाल की स्थिति बनी हैं, जिस कारण दो पक्ष आमने-सामने आ गए. मौके पर पथराव किया गया है, इस घटना में 2 लोगों को चोट आई हैं. मौके पर फिलहाल पुलिस फोर्स तैनात की गई है और स्थिति नियंत्रण में है. इसमें पुलिस द्वारा तथ्यों की जांच की जा रही है जो भी तथ्य पुलिस जांच में सामने आएंगे उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details