रुड़की:कोरोना वायरस महामारी को लेकर सरकार ने अलग-अलग जोन बनाए हैं. जिसमें रेड जोन को एक अलग ही नजरिया दिया गया है, जिसमें लोगों को बिना वजह घर से बाहर न निकलने और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करने का आदेश जारी किया गया है. पर रेड जोन में शामिल हरिद्वार जनपद के रुड़की शहर में लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का खुलेआम उल्लंघन होता दिखाई दे रहा है, यहां न तो पुलिस सख्त है और ना ही प्रशासन के नुमाइंदे नियमों का पालन कराते दिखाई देते हैं.
आपको बता दें, लोगों की भारी भीड़ दिखाई देने वाला यह नजारा पढ़े लिखे लोगों का मशहूर शहर रुड़की का है, जहां पर शहर के अलग-अलग हिस्सों में भीड़ की एक ही जैसी तस्वीर दिखाई दे रही है, यह शहर रेड जोन में होने के बावजूद भी यहां की सड़कें, गली मोहल्ले लोगों की भारी भीड़ से भरे हुए हैं पर यहां का प्रशासन गहरी नींद में सोया हुआ है.
पढ़े-अब सोमवार को परीक्षा की नई तारीखों का एलान करेगा सीबीएसई