उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सब्जी मंडियों में कोरोना को दावत दे रहे लोग, सोशल डिस्टेंस तो छोड़िए मास्क से भी तौबा - हरिद्वार में नियमों की उड़ी धज्जियां

हरिद्वार और देहरादून की सब्जी मंडियां कोरोना बढ़ने का बड़ा कारण बन सकती हैं. यहां लोग गाइडलाइन की रत्ती भर भी परवाह नहीं कर रहे हैं.

कोरोना को दावत
कोरोना को दावत

By

Published : May 1, 2021, 5:42 PM IST

हरिद्वार/देहरादून: उत्तराखंड में न सिर्फ कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, बल्कि कोरोना मृत्यु दर में भी इजाफा देखा जा रहा है. कोरोना के खतरे को देखते हुए सरकार और प्रशासन की तरफ से लगातार लोगों से अपील की जा रही है कि वो सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें और मास्क जरूर पहने. बावजूद इसके कुछ लोग लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे में वे अपने साथ अपनों की भी जान खतरे में डाल रहे हैं. ऐसा ही कुछ नजारा हरिद्वार और देहरादून की सब्जी मंडियों में देखने को मिला.

देहरादून सब्जी मंडी में की गई कार्रवाई.

हरिद्वार सब्जी मंडी में लोगों की लापरवाही

कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार ने देहरादून और हरिद्वार में कोरोना कर्फ्यू लगा रखा है. कोरोना कर्फ्यू में दोपहर दो बजे तक आवश्यक सेवाओं की दुकानों को खोलने की अनुमति है. हालांकि इस दौरान भी आपको कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा. लेकिन हरिद्वार सबजी मंडी में ऐसा नहीं हो रहा है. हरिद्वार कृषि उत्पादन मंडी में कोरोना की गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. यहां सोशल डिस्टेंस तो छोड़िए अधिकाश लोगों ने मास्क भी नहीं लगा रखे हैं. लोगों की इन हरकतों के देखकर तो ऐसा ही लगाता है कि यहां पर कोरोना को न्योता देने की पूरी तैयारी की जा रही है.

पढ़ें-16 मई तक बंद रहेंगे न्यायालय, महत्वपूर्ण सुनवाई पर जिला न्यायाधीश लेंगे फैसला

इस बारे में जब कृषि उत्पादन मंडी समिति के सचिव दिग्विजय सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि बिना मास्क के लोगों को मंडी के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. लाउडस्पीकर के जरिए लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है.

देहरादून में भी यही हाल

हरिद्वार जैसी स्थिति राजधानी देहरादून की सब्जी मंडी में भी है. हालांकि यहां हरिद्वार के मुकाबले देहरादून जिला प्रशासन सख्त नजर आ रहा है. देहरादून की निरंजनपुर मंडी में गाइडलाइन का पालन कराने के लिए मंडी सचिव खुद ही सुबह मंडी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने देखा कि कुछ लोग ने मास्क नहीं पहने हुए हैं, जिनका उन्होंने चालान किया.

निरंजनपुर मंडी सचिव विजय थपलियाल ने बताया कि राज्य में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. जिसके चलते मंडी समिति भी सतर्क हो गई है. उन्होंने खुद आज मंडी का निरीक्षण किया गया. इस दौरान जो व्यापारी और आढ़ती बिना मास्क के मंडी में थे, उनके खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई. आगे की इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details