लक्सरः बसेड़ी गांव के पास भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच पुलिस के मौजूदगी में जमकर लात घूसे चले. इतना ही नहीं बीच बचाव करने गए पुलिसकर्मियों के साथ भी बदसलूकी की. आरोप है कि पुलिस कर्मी के साथ भी हाथापाई की गई. जिस पर पुलिस ने लाठियां फटकार कर स्थिति को किसी तरह नियंत्रित किया. वहीं, पुलिस ने मौके पर बवाल करने वाले कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. उधर, दोनों पक्ष के लोग अभी भी उस भूमि पर अपना-अपना दावा जता रहे हैं.
बता दें कि लक्सर-रुड़की मार्ग पर बसेड़ी गांव के पास एक भूमि को लेकर दो पक्षों के बीच बीते लंबे समय से विवाद चल रहा है. उस भूमि पर दोनों ही पक्ष के लोग अपना दावा जता रहे हैं. जिसके चलते पूर्व में भी दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो चुकी है. इसी कड़ी में बुधवार को खेड़ी गांव निवासी पप्पू उर्फ जोध सिंह तहसील और प्रशासन के अधिकारियों के साथ कोतवाली पहुंचे. इस दौरान अपने पक्ष में कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए विवादित भूमि पर कब्जा दिलाए जाने की मांग की. जिसके बाद पुलिस प्रशासन और चकबंदी विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और विवादित भूमि की पैमाइश शुरू कर दी.
उधर, जैसे ही पास के बसेड़ी गांव के दूसरे पक्ष के लोगों को इसकी भनक लगी तो बड़ी संख्या में एकत्रित होकर लोग मौके पर पहुंच गए. जिस पर दोनों पक्षों के बीच कहा सुनी हो गई. मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच हाथापाई शुरू हो गई. इतना ही नहीं पुलिस की मौजूदगी में ही जमकर लात-घूसे चले. पुलिस के बीच में आने पर पुलिस के साथ भी धक्का-मुक्की के साथ घंटों तक बवाल होता रहा. मामला बढ़ता देख पुलिस को लाठियां फटकारनी पड़ी.