उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिरान कलियर क्षेत्र में गुलदार की दस्तक, डर के मारे खेतों में नहीं जा रहे किसान - रुड़की पिरान कलियर

रुड़की के पिरान कलियर क्षेत्र के दौलतपुर गांव में गुलदार की दस्तक से ग्रामीण खौफजदा हैं. ग्रामीण डर के मारे खेतों तक में नहीं जा पा रहे हैं. वहीं उनकी मांग है कि जल्द से जल्द गुलदार को पकड़ा जाए.

roorkee
पिरान कलियर क्षेत्र में गुलदार की दस्तक

By

Published : Mar 12, 2021, 10:47 AM IST

रुड़की: पिरान कलियर क्षेत्र के दौलतपुर गांव में इन दिनों गुलदार की दस्तक से लोग डरे हुए है. पिछले दो दिन से गुलदार गांव के नजदीक पहुंच रहा है. रात में जानवरों से फसलों को बचाने के लिये रखवाली करने वाले किसानों व मजदूरों को भी गुलदार की दहशत सता रही है. ग्रामीणों ने खेतो के पास से गुजर रहे गुलदार का वीडियो बनाया है, जो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.

पढ़ें-पौड़ी: गुलदार के हमले से बाइक सवार घायल, लोगों में बढ़ी दहशत

ग्रामीणों का कहना है कि वे वन विभाग को भी गुलदार की सूचना दे चुके है, बावजूद इसके वन विभाग ने इलाके में अपनी गश्त नहीं बढ़ाई हैं. गुलदार की दहशत के चलते किसान और मजदूर रात के समय खेतों पर फसलों की रखवाली नहीं कर पा रहे है. किसान व मजदूर सूरज ढलते ही खेतों से किनारा कर रहे हैं.

किसानों का कहना है कि खेतों में काम करने के दौरान कई बार गुलदार उन्हें दिखाई दे चुका है. खेतों में नील गाय, जंगली सुअर, माहे और अन्य जंगली जानवर फसलों को खाने आते रहते है. किसान जानवरों से फसलों को बचने के लिये रात में फसलों की रखवाली करते है. पिछले कई दिनों से दिन ढलते ही किसान घरों का रुख कर रहे है. ग्रामीणों ने गांव के नजदीक वनकर्मियों की गश्त की मांग की है.

इस बारे में रुड़की रेंजर मयंक का कहना है कि आबादी क्षेत्र के समीप पिंजरा लगाने को लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है, जल्दी ही पिंजरा गांव के समीप लगा दिया जाएगा. कर्मचारियों को आबादी के समीप भी गश्त बढ़ाने को को कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details