रुड़की:हरिद्वार जनपद केरुड़की तहसील के बेलडा गांव में चकबंदी विभाग द्वारा बुधवार को पैमाइश शुरू की गई तो मौके पर ग्रामीणों ने आकर हंगामा शुरू कर दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में करीब 2 साल पहले चकबंदी विभाग द्वारा सभी खेतों की पैमाइश कर बस्ते तहसील में जमा कर दिए गए थे. ग्रामीणों का कहना है कि जब दो साल पूर्व सभी चकों की पैमाइश कर दी गई थी, तो अब दोबारा से चकों की पैमाइश करने की अधिकारियों की क्या मंशा है?
ग्रामीणों का कहना है कि अगर पैमाइश की जानी आवश्यक है, तो उसे तहसील के अधिकारियों को करना चाहिए न कि चकबंदी विभाग को. ग्रामीणों ने कहा कि चकबंदी की टीम में शामिल कर्मचारी नियमानुसार एक सिरे से पैमाइश को न करके बीच खेत से पैमाइश कर रहे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि इस टीम में जो अधिकारी शामिल हैं उनके खिलाफ भूमि घोटाले में मुकदमा दर्ज है.