लक्सरः पथरी क्षेत्र के बहादरपुर जट गांव में ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम पर गंभीर आरोप लगाए हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि टीम के अधिकारी जबरदस्ती घर में घुसकर महिलाओं के साथ बदसलूकी करते हैं. साथ ही उन्होंने अधिकारियों पर गाली-गलौच के साथ मारपीट का भी आरोप लगाया है. वहीं, पीड़ित महिलाओं ने एसएसपी सेंथिल अबुगई को तहरीर देकर इंसाफ की गुहार लगाई है.
महिलाओं ने ऊर्जा विभाग की विजिलेंस टीम पर लगाए गंभीर आरोप. जानकारी के मुताबिक, देहरादून से ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम बहादरपुर जट गांव में छापेमारी करने पहुंची थी. इस दौरान टीम ने एक परिवार के घर में घुस कर कनेक्शन काट दिए. ग्रामीणों का आरोप है कि टीम के सदस्य बिना इजाजत के घर में घुसने लगे. जिस पर महिलाओं ने उनका विरोध किया. जिसे देख अधिकारी उन्हें धमकाने लगे और महिलाओं के साथ बदसलूकी करने लगे.
ये भी पढ़ेंःनशे में धुत युवकों ने महिला अधिकारी से की अभद्रता, पुलिस ने सिखाया सबक
ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने अधिकारियों से मीटर लगे होने के बावजूद कनेक्शन काटने और महिलाओं के साथ बदसलूकी करने की वजह पूछी तो उन्हें कानूनी कार्रवाई किए जाने का रौब भी दिखाया. जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों से मामले की जानकारी ली.
उधर, ऊर्जा निगम के एसडीओ संदीप शर्मा ने सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में 7 नामजद 12 अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है. वहीं, पथरी थानाध्यक्ष गोविंद कुमार का कहना है कि सूचना पर पुलिस गांव में गई थी. तब तक टीम गांव से बाहर आ चुकी थी. मामले पर ग्रामीणों के खिलाफ ही तहरीर दर्ज होने पर उन्होंने हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अबुदई को तहरीर देकर इंसाफ की गुहार लगाई है.