उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की: आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर लगाया जाम, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग - रुड़की क्राइम न्यूज

रुड़की के ढंढेरा निवासी ई-रिक्शा चालक सोनी की चाकुओं से हमला कर दिया था. जिसके बाद घायल ई-रिक्शा चालक ने मंगलवार को इलाज के दौरान दमतोड़ दिया.

injured died during treatment in aiims roorkee
आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर लगाया जाम

By

Published : Dec 28, 2021, 8:12 PM IST

रुड़की:बीती 20 दिसम्बर को घर से बुलाकर कुछ लोगों ने रुड़की के ढंढेरा निवासी ई-रिक्शा चालक सोनी की चाकुओं से हमला कर दिया था. जिसके बाद घायल ई-रिक्शा चालक ने मंगलवार को इलाज के दौरान दमतोड़ दिया. ऐसे में देर शाम शव को ऋषिकेश एम्स से रुड़की के ढंडेरा स्थित आवास पर लाया गया और आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. ग्रामीण आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. उनका आरोप है कि घटना को एक सप्ताह से ज्यादा समय बीत गया है लेकिन पुलिस ने अभीतक एक ही आरोपी को पकड़ा गया है.

बता दें कि रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के मिलाप नगर ढंडेरा निवासी ई-रिक्शा चालक सोनी को 20 दिसम्बर को देर शाम एक फोन आया था. जिसके बाद सोनी ने परिजनों को बताया था कि वह बुचड़ी फाटक के पास जा रहा है, जहां अली से दिलवाए हुए पैसों के संबंध में बातचीत करनी है. जिसके बाद सोनी घर से रेलवे लाइन के पास बुचड़ी फाटक पर गया था. वही, मौके पर मौजूद अली और जग्गा आदि के बीच कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद अली और उसके साथियों ने पहले तो सोनी को जमकर पीटा फिर उस पर चाकू से गले और शरीर के अन्य हिस्सों में वार कर दिये.

उधर, सोनी को लहूलुहान हालत में उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां से डॉक्टरों ने सोनी की हालत को गम्भीर देखते हुए उसे हायर सेंटर ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया. जिसके बाद सोनी की पत्नी कुसुम की तहरीर पर पुलिस ने अली और जग्गा आदि पर मुकदमा दर्ज किया गया था. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी राशिद उर्फ अली निवासी मिलापनगर को 25 दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया गया था.

पढ़ें-खटीमा के किसान को लूटने जा रहे बदमाशों की नोएडा पुलिस से मुठभेड़, चार गिरफ्तार

वहीं, आज इलाज के दौरान मंगलवार सुबह ई-रिक्शा चालक की मौत हो गई. देर शाम उसके शव को अस्पताल से रुड़की लाया गया. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को रुड़की-लक्सर मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया. ग्रामीण फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर अड़े हैं. वहीं पुलिस ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है.

इस मामले में सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि मुकदमे को हत्या में तरमीम कर लिया गया है. मामले में जो भी आरोपी हैं, उनकी तलाश की जा रही है. जल्द ही उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं, खबर लिखे जाने तक ग्रामीणों ने जाम लगाया हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details