रुड़कीः शहर के किशनपुर जमालपुर गांव के ग्रामीणों ने गांव के बाहर हाइवे किनारे हो रही जलभराव की समस्या पर विरोध दर्ज कराया है. ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के पास बनी फैक्ट्रियों से निकलने वाला गंदा पानी व कचरा नाले में छोड़ दिया जाता है, जिसके चलते नाले का गंदा पानी हाइवे किनारे भर जाता है. ये गंदा पानी गांव वालों के लिए मुसीबत का सबब बन रहा है. बरसात के दिनों में गांव के घरों में यही गंदा पानी भरने की शिकायत भी अक्सर होती रहती है.
वहीं, ग्राम पंचायत सदस्य मोहम्मद तहसीन ने बताया नाला निर्माण के दौरान नाले का लेबल सही नहीं किया गया. इसके चलते नाले का पानी गांव के बाहर इकट्ठा होता है. उन्होंने बताया कि इस समस्या के समाधान के लिए प्रधानमंत्री शिकायत पोर्टल पर भी उनके द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद भी कोई समाधान नहीं हो पाया.
बता दें कि नेशनल हाइवे-73 स्थित किशनपुर जमालपुर गांव के बाहर सड़क पर हो रहे जलभराव को लेकर ग्रामीणों में रोष बना हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि हाइवे किनारे बनाए गए नाले का लेबल ठीक से नहीं किया गया. साथ ही आसपास की फैक्ट्रियों द्वारा भी कम्पनी का गंदा पानी व कचरा नाले में डाल दिया जाता है, जिसके चलते गंदा पानी हमेशा सड़क पर भरा रहता है. ग्रामीणों ने बताया इस दूषित पानी के कारण संक्रमण फैलने का खतरा भी बना हुआ है.