उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जलभराव की समस्या से परेशान ग्रामीण, प्रशासन नहीं ले रहा सुध

रुड़की के नेशनल हाइवे-73 स्थित गांव के बाहर सड़क पर हो रहे जलभराव की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने विरोध दर्ज कराया है.

Roorkee Waterlogging problems
Roorkee Waterlogging problems

By

Published : Mar 16, 2021, 5:17 PM IST

Updated : Mar 16, 2021, 9:18 PM IST

रुड़कीः शहर के किशनपुर जमालपुर गांव के ग्रामीणों ने गांव के बाहर हाइवे किनारे हो रही जलभराव की समस्या पर विरोध दर्ज कराया है. ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के पास बनी फैक्ट्रियों से निकलने वाला गंदा पानी व कचरा नाले में छोड़ दिया जाता है, जिसके चलते नाले का गंदा पानी हाइवे किनारे भर जाता है. ये गंदा पानी गांव वालों के लिए मुसीबत का सबब बन रहा है. बरसात के दिनों में गांव के घरों में यही गंदा पानी भरने की शिकायत भी अक्सर होती रहती है.

जलभराव की समस्या से परेशान ग्रामीण.

वहीं, ग्राम पंचायत सदस्य मोहम्मद तहसीन ने बताया नाला निर्माण के दौरान नाले का लेबल सही नहीं किया गया. इसके चलते नाले का पानी गांव के बाहर इकट्ठा होता है. उन्होंने बताया कि इस समस्या के समाधान के लिए प्रधानमंत्री शिकायत पोर्टल पर भी उनके द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद भी कोई समाधान नहीं हो पाया.

बता दें कि नेशनल हाइवे-73 स्थित किशनपुर जमालपुर गांव के बाहर सड़क पर हो रहे जलभराव को लेकर ग्रामीणों में रोष बना हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि हाइवे किनारे बनाए गए नाले का लेबल ठीक से नहीं किया गया. साथ ही आसपास की फैक्ट्रियों द्वारा भी कम्पनी का गंदा पानी व कचरा नाले में डाल दिया जाता है, जिसके चलते गंदा पानी हमेशा सड़क पर भरा रहता है. ग्रामीणों ने बताया इस दूषित पानी के कारण संक्रमण फैलने का खतरा भी बना हुआ है.

ये भी पढ़ेंःजेल कर्मचारियों ने दिया सामूहिक इस्तीफा, जेल अधीक्षक को हटाने की मांग

ग्राम पंचायत सदस्य मोहम्मद तहसीन ने बताया इस समस्या के समाधान के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद सीएम कार्यालय से उन्हें फोन भी आया था, लेकिन विडंबना ये रही कि आज तक इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया. जिसको लेकर ग्रामीणों में रोष बना हुआ है.

वहीं, रुड़की एएसडीएम पूरन सिंह राणा ने बताया कि समस्या के निदान के लिए मौका मुआयना किया जाएगा. समस्या का निराकरण कैसे होगा, इसके लिए भी सम्बंधित अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा.

Last Updated : Mar 16, 2021, 9:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details