रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की में युवक की मौत के मामले को लेकर जमकर हंगामा हुआ. गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने रूड़की की सिविल लाइन कोतवाली का घेराव किया. वहीं, पुलिस ने जब प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया तो विवाद और ज्यादा बढ़ गया. इस दौरान पुलिस अधिकारियों और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई, जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल (लाठीचार्ज) प्रयोग करते हुए भीड़ को तितर-बितर किया. वहीं, गांव में पहुंची पुलिस पर लोगों ने पथराव भी किया. इस पथराव में एक इंस्पेक्टर और दो दरोगा घायल हो गए. वहीं, तनाव के माहौल को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है.
ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आया युवक: ये पूरा विवाद रूड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के बेलड़ा गांव का है. जानकारी के मुताबिक बेलड़ा गांव निवासी पंकज (35) रुड़की में टैंट हाउस वाले के यहां काम करता था. बताया गया है कि रविवार रात करीब 11 बजे वह बाइक से घर जा रहा था, जैसे ही वह गांव के पास पहुंचा तो एक ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई.
पढ़ें-पैठाणी में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मलेथा में सड़क हादसे में बाइक सवार की गई जान
परिजनों ने किया कोतवाली का घेराव: सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. उधर, सोमवार की सुबह करीब आठ बजे युवक के परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में सिविल लाइन कोतवाली पहुंचे और गांव के ही कुछ लोगों पर लोहे के सरियों से हमला कर हत्या करने का आरोप लगाया.
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप:मृतक के परिजनों आरोप लगाया कि पंकज रात को जब गांव के पास पहुंचा तो डीजे बज रहा था, पंकज ने डीजे की आवाज कम करने की बात कही तो कुछ लोगों ने उसपर हमला किया. पुलिस ने परिजनों को बताया कि जांच में हादसे की बात सामने आई है, इससे नाराज परिजनों व ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए कोतवाली का घेराव किया.