लक्सरः लक्सर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गांव बसेड़ा खादर में खेत में एक विशालकाय अजगर दिखाई देने से गांव में दहशत फैल गई. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे पकड़ कर सुरक्षित पथरी के जंगल में छोड़ दिया है.
बता दें कि, लक्सर पूरा खादर क्षेत्र होने के कारण यहां पर नगर व आसपास के गांवों में बड़ी संख्या में बड़े और छोटे मगरमच्छ, अजगर, सांप आदि लगातार दिखाई देते रहते हैं. जिनसे लोगों में भय का वातावरण बना रहता है और वे जरूरी काम होने पर भी गांव से खेतों में जाने से डरते हैं.
वहीं, गुरुवार को लक्सर के गांव बसेड़ा खादर में खेत के पास एक बड़ा अजगर दिखाई देने से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई. अजगर गांव से श्मशान घाट की ओर जाने वाले रास्ते में आराम से लेटा हुआ था. जरूरी काम से खेत पर गए किसी ग्रामीण की नजर उस पर पड़ी तो उसने अन्य ग्रामीणों को बताया. जिसके बाद किसी ग्रामीण ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी.