उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मूलभूत सुविधाओं से आज भी महरूम हैं माधवपुर गांव के ग्रामीण, मदद की गुहार - रुड़की हिंदी समाचार

रुड़की के माधवपुर गांव के लोग आज तक मूलभूत सुविधाओं से महरूम हैं. केंद्र और राज्य सरकार की आदर्श गांव बनाने की नीति का लाभ अभीतक यहां के ग्रामीणों को नहीं मिल पाया है. वहीं, इसके लिए ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से गांव को इस योजना से जोड़ने की गुहार लगाई है.

roorkee
ग्रामीणों को नहीं मिल रही मूलभूत सुविधाएं

By

Published : Mar 16, 2021, 11:20 AM IST

Updated : Mar 16, 2021, 3:42 PM IST

रुड़की: झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र के गांव माधवपुर में केंद्र और राज्य सरकार की आदर्श गांव बनाने की नीति को पलीता लग रहा है. गांव के लोग मूलभूत सुविधाओं से अभीतक वंचित हैं. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि जनप्रतिनिधियों से कई बार अवगत कराया जा चुका है. लेकिन कोई भी जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. ऐसे में उनकी लापरवाही का खामियाजा स्थानीय ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है.

ग्रामीणों को नहीं मिल रही मूलभूत सुविधाएं

माधवपुर गांव के ग्रामीण बिजली, पानी, सड़क और साफ सफाई जैसी सुविधाओं से अभीतक महरूम हैं. लेकिन जिम्मेदारों को ग्रामीणों का ये दर्द नजर ही नहीं आ रहा है. गांव में बिजली के पोल तो लग गए हैं, लेकिन उनपर लाइट आजतक नहीं लग पाई है. साथ ही कूड़ा निस्तारण के लिए भी कोई उचित व्यवस्था नहीं हैं. ग्रामीण तालाब में कूड़ा फेक रहे हैं, जिसके कारण तालाब भी प्रदूषित हो चुका है. सड़कों की हालत खस्ता हो चुकी है. ऐसे में राज्य और केंद्र सरकार की आदर्श गांव की योजना माधवपुर गांव में दम तोड़ती दिखाई दे रही है.

ये भी पढ़ें: हरदा की CM तीरथ को नसीहत, मोदी भक्ति में संस्कृति का अवमूल्यन नहीं करें

वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि मामले की गुहार कई बार संबंधित अधिकारियों से लगाई गई, लेकिन ये समस्या आज भी जस की तस बनी हुई है. ग्रामीणों ने बताया क्षेत्रीय विधायक ने चुनाव के समय तो खूब गांव का दौरा किया. उसके बाद से वो नजर तक नहीं आए. वहीं, समस्या की गुहार ग्राम प्रधान से भी लगाई गई लेकिन ग्राम प्रधान ने भी कुछ ध्यान नहीं दिया. इस मामले में खण्ड विकास अधिकारी का कहना है कि उनके संज्ञान में अभीतक ऐसा कोई मामला नहीं आया है. अगर उनके संज्ञान में ये मामला आएगा तो इसकी जांच अवश्य कराएंगे.

Last Updated : Mar 16, 2021, 3:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details