हरिद्वार: ग्राम पंचायत हरिपुर कला की ग्राम प्रधान गीतांजलि जखमोला के नेतृत्व में ग्रामीणों शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक से मुलाकात कर कुंभ निधि से क्षतिग्रस्त सीवर लाइन की मरम्मत तथा नई सीवर लाइन बिछाने की मांग की है. ग्राम प्रधान गीतांजलि जखमोला ने कहा कि हरिपुर कला कुंभ क्षेत्र में स्थित है. पूर्व में कुंभ निधि से गांव में विकास कार्य कराए गए हैं.
उन्होंने कहा कि गांव की सीवर लाइन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है. जिससे जगह-जगह सीवर का गंदा पानी सड़कों पर बहता रहता है और गंगा में गिरकर गंगाजल को प्रदूषित करता है. उन्होंने कहा कि कुंभ निधि से क्षतिग्रस्त सीवर लाइन की मरम्मत कराने के साथ नई सीवर लाइन बिछाई जाए. जिससे लोगों का राहत मिल सके.