उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की: ग्रामीणों ने सहायक विकास खंड अधिकारी को बंधक बनाया - ग्रामीणों ने अधिकारियों को बंधक बनाया

राशन डीलर की दुकान का चुनाव कराने से जुड़ा हुआ था, जिसको लेकर ग्रामीणों ने रुड़की ब्लॉक के सहायक विकास खंड अधिकारी को उसी के कार्यालय में बंधक बनाया.

assistant development block officer hostage in Roorkee
assistant development block officer hostage in Roorkee

By

Published : Jan 30, 2021, 10:25 PM IST

रुड़की: मुलदासपुर के कुछ ग्रामीणों ने शनिवार को रुड़की ब्लॉक के सहायक विकास खंड अधिकारी को उसी के कार्यालय में बंधक बना लिया था. पहले ग्रामीणों ने अपनी समस्या को लेकर सहायक विकास खंड अधिकारी का घेराव किया था, लेकिन बाद में जब उनकी परेशानी का कोई समाधान नहीं निकला तो ग्रामीणों ने सहायक विकास खंड अधिकारी को उसी के कार्यालय में बंद कर दिया.

जानकारी के मुताबिक शनिवार को ब्लॉक की टीम ने मुलदासपुर ग्राम की राशन डीलर की दुकान का चुनाव कराया था. ग्रामीणों का आरोप है कि उनको बिना सूचना दिए ही राशन डीलर की दुकान का चुनाव करा दिया गया. जिसे निरस्त करने की मांग ग्रामीण कर रहे थे. इसी मामले में शनिवार को ग्रामीण रुड़की ब्लॉक में पहुंचे, जहां उन्होंने सहायक विकास खण्ड अधिकारी का घेराव किया और उन पर नियम विरुद्ध राशन डीलर की दुकान का चुनाव कराए जाने का आरोप लगाया.

सहायक विकास खंड अधिकारी को बंधक बनाया.

पढ़ें-केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी पूरी, परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले इन बातों का रखें ध्यान

ग्रामीणों को मुताबिक गांव में राशन डीलर की मौत हो गई थी. जिसके बाद राशन की दुकान पास के गांव में अटैच कर दिया गया था. तभी से राशन डीलर की दुकान को लेकर चुनाव कराने की प्रक्रिया की जा रही थी. मृतक राशन डीलर के परिजन आश्रितों के नाम राशन की दुकान देने की मांग कर रहे थे. जबकि कुछ ग्रामीण इसका विरोध कर रहे थे.

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम और ब्लॉक अधिकारी पहले भी गांव मे राशन की दुकान के लिए चुनाव कराने पहुंचे थे, तब ग्रामीणों के हंगामे के बीच चुनाव नहीं हो पाया था. शनिवार को टीम ने गांव पहुंचकर चुनाव कराया है, जिसके बाद मृतक राशन डीलर के परिजन और ग्रामीण इकट्ठा होकर रुड़की ब्लॉक पहुंचे, जहां ब्लॉक के सहायक विकास खंड अधिकारी का घेराव करते हुए अधिकारी को बंधक बना लिया. ग्रामीणों का आरोप है कि टीम ने नियम विरुद्ध चुनाव कराया है और जब तक इसे निरस्त नहीं किया जाता वह कार्यालय से नहीं हटेंगे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details