उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ग्रामीणों ने आबादी क्षेत्र में मोबाइल टावर लगाने का किया विरोध - लक्सर उप जिलाधिकारी

ग्रामीणों ने एसडीएम से शिकायत कर आबादी क्षेत्र में मोबाइल टावर न लगाए जाने की मांग की है. साथ ही ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है.

laksar
मोबाइल टावर लगाने का किया विरोध

By

Published : Apr 29, 2021, 1:57 PM IST

लक्सर:आबादी क्षेत्र में मोबाइल टावर लगाने का लक्सर के मुंडा खेड़ा कला गांव के ग्रामीणों ने विरोध किया है. ग्रामीणों ने इस संदर्भ में जिलाधिकारी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है. ग्रामीणों की शिकायत पर उप जिलाधिकारी ने जांच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वसन दिया है.

लक्सर मुंडाखेडा कलां गांव निवासी धर्मेश, ओमप्रकाश, अंकित, विरेंद्र, सौरभ, जितेंद्र, मनोज, राजदेव आदि ने एसडीएम को शिकायत कर बताया कि गांव का एक व्यक्ति अपने परिवार के साथ विकासनगर में रहता है. वह गांव में आबादी क्षेत्र में अपनी भूमि पर मोबाइल टावर लगवा रहा है.

पढ़ें-अब अंतिम संस्कार भी बना बिजनेस, हरिद्वार में अंत्येष्टि के लिए पैकेज

उन्होंने कहा कि इससे ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है. ग्रामीणों ने एसडीएम से आबादी क्षेत्र में मोबाइल टावर न लगाए जाने की मांग की है. वहीं ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details