लक्सर:गंगदासपुर के पास स्थित एक गौशाला में हो रही भारी अनियमितताओं को लेकर ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया है. पत्र में उन्होंने गायों की सुरक्षा और गौशाला मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. शिकायतकर्ताओं ने गायों द्वारा फसल बर्बाद करने की भी बात कही है.
गंगदासपुर में गौशाला खोले एक साल हो चुका है. इस गौशाला में मात्र 40 से 50 गायें हैं, जबकि कागजों में 300 गायें होना दर्शाया गया है. इनकी सुरक्षा के लिए न तो कोई बाउंड्री वॉल है और न ही छत है. खुले आसमान के नीचे यहां गायों को रखा जाता है. साथ ही मवेशियों के लिए चारे की व्यवस्था भी नहीं की जाती है. गौशाला मालिक सुबह गायों को खुले में छोड़ देते हैं. गायों ने ग्रामीणों की फसल बर्बाद कर दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि इस संबंध में जब गौशाला मालिकों से शिकायत करते हैं तो वो बात सुनने को तैयार नहीं हैं.