लक्सर:शराब माफियाओं ने अपने अवैध धंधा चलाने के लिए कब्रिस्तान तक को नहीं छोड़ा है. हरिद्वार जिले के पथरी थाना क्षेत्र में कब्रिस्तान में कच्ची शराब बनाई जा रही थी. पुलिस ने मौके से कच्ची शराब बनाने के उपकरण बरामद किए है. वहीं, बड़ी मात्रा में लहन को मौके पर ही नष्ट किया है.
कब्रिस्तान में बन रही थी कच्ची शराब, ग्रामीण सफाई करने पहुंचे तो खुली पोल - कच्ची शराब बनाने के उपकरण
हरिद्वार जिले में कब्रिस्तान के अंदर कच्ची शराब का मामला सामने आया है. ग्रामीण जब कब्रिस्तान में सफाई करने पहुंचे तो वहां झाड़ियों में कच्ची शराब की भट्टी लगी हुई थी. जिसे देखकर वो भी दंग रह गए थे.
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को जब कुछ ग्रामीण कब्रिस्तान की सफाई करने पहुंचे तो कब्रिस्तान में झाड़ियों के बीच कच्ची शराब बनाने की भट्टी देखकर वो दंग रह गए. कब्रिस्तान में कच्ची शराब बनाने की सूचना मिलते ही मौके पर अन्य ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलते ही पथरी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और लहन, भट्टी और अन्य उपकरणों को कब्जे में लिया.
ये भी पढ़ेंःमहिला ने नैनी झील में कूद कर की आत्महत्या, अभीतक नहीं हो पाई शिनाख्त
ग्रामीणों ने बताया कि गांव के ही कुछ लोग चोरी छिपे कच्ची शराब बनाने का काला कारोबार करते हैं. जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. वहीं, पथरी थाना प्रभारी पवन डिमरी ने बताया कि बुक्कनपुर गांव के कब्रिस्तान में कच्ची शराब बनाने की भट्टी, लहन और अन्य उपकरण बरामद किया गया है. मामले में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. बता दें कि हरिद्वार जिले में कच्ची शराब पीकर लोगों के मरने के कई मामले पहले ही भी सामने आ चुके हैं, इसके बावजूद भी जिले में कच्ची शराब बनाने का धंधा जोरों पर चल रहा है.