उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ग्रामीणों ने की अवैध खनन रोकने की मांग

लक्सर के डुमनपुरी गांव के ग्रामीणों ने अवैध खनन रोकने की मांग की है. सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण तहसील पहुंचे. एसडीएम से उन्होंने अवैध खनन रोकने की मांग की.

laksar news
ग्रामाणों ने अवैध खनन को रोकने पर उठाई आवाज.

By

Published : Jun 2, 2020, 7:55 PM IST

लक्सर:डुमनपुरी गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने तहसील मुख्यालय पर पहुंचकर अवैध रूप से हो रहे खनन के खिलाफ नाराजगी जताई. इस दौरान उप जिलाधिकारी से अवैध खनन की शिकायत की. ग्रामीणों का आरोप है कि खनन माफिया अवैध रूप से लगातार खनन कर रहे हैं. इस कारण उनकी जमीनों को नुकसान पहुंच रहा है. ग्रामीणों ने जिले में हो रहे अवैध खनन को रोकने की मांग की है.

ग्रामीणों ने अवैध खनन को रोकने के लिए उठाई आवाज.

बता दें कि जिले में अवैध रूप से हो रहे खनन पर रोक लगाने को लेकर ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी पूरन सिंह राणा से मुलाकात की. वहीं ग्रामीणों ने एसडीएम से अवैध खनन को रोकने की मांग की. इस दौरान ग्राम प्रधान रवि ने बताया कि कुछ दबंग लोगों द्वारा जिले में अवैध रूप से खनन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा खनन के लिए जो जगह चिन्हित की गई है उसको छोड़ कर दूसरी जगह खनन किया जा रहा है. इसके चलते ग्रामीणों की जमीन को नुकसान पहुंच रहा है.

यह भी पढ़ें:जेसिकालाल के हत्यारे मनु शर्मा को 17 बाद एलजी ने दी सजा माफी, मिली रिहाई

इससे आने वाले बरसात के दिनों में फसलों को नुकसान पहुंचेगा. उप जिलाधिकारी पूरन सिंह राणा ने बताया कि ग्रामीणों ने शिकायत की है जिसका संज्ञान लेते हुए मौके पर टीम को भेजा गया है. गलत तरीके से हो रहे खनन पर रोक लगाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details