उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ग्रामीणों ने कथित मोबाइल चोर को पकड़ा, खंभे से बांधा - मोबाइल चोरी का मामला

सलेमपुर गांव में बीते कुछ दिनों से मोबाइल चोरी के मामले सामने आ रहे थे. ऐसे में ग्रामीण भी काफी चौकन्ने हो गए थे. ग्रामीणों ने एक संदिग्ध युवक को गांव में घूमते हुए देखा तो उसे पकड़ लिया.

मोबाइल चोरी का पकड़ा
मोबाइल चोरी का पकड़ा

By

Published : Jun 16, 2021, 4:57 PM IST

हरिद्वार: रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर गांव में ग्रामीणों ने एक कथित मोबाइल चोर को शक के आधार पर पकड़ा. इसके बाद ग्रामीणों ने युवक को खंभे से बांध दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अभी आरोपी पुलिस की हिरासत में है. वहीं पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक सलेमपुर गांव में बीते कुछ दिनों से मोबाइल चोरी के मामले सामने आ रहे थे. ऐसे में ग्रामीण भी काफी चौकन्ने हो गए थे. ग्रामीणों ने एक संदिग्ध युवक को गांव में घूमते हुए देखा तो उन्होंने उसे पकड़ लिया. युवक ने ग्रामीणों को बताया है कि वह ही अपने साथियों के साथ मिलकर मोबाइल चोरी की वारदात को अंजाम दिया करता था.

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची गई. पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया और उसे थाने लेकर चली गई. पुलिस ने बताया कि अभी मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद कुछ कहा जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details