उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भाभी के हत्यारे देवर को ग्रामीणों ने जंगल से दबोचा, धुनाई का वीडियो वायरल - दीपा हत्याकांड मामले में देवर गिरफ्तार

कोटा मुरादनगर गांव के दीपा हत्याकांड के मुख्य आरोपी रोबिन को ग्रामीणों ने जंगल से पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है. आरोपी रोबिन दीपा का देवर है. दीपा के पति और सास-ससुर को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

deepa muder case
दीपा हत्याकांड आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 19, 2021, 5:22 PM IST

रुड़की: विवाहिता को मौत के घाट उतारने वाले मुख्य आरोपी को ग्रामीणों ने जंगल से धर दबोचा. इस दौरान आरोपी की ग्रामीणों ने जमकर धुनाई भी की. साथ ही उसे पुलिस के हवाले किया. वहीं, अब इस पूरे प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

बता दें कि बीते 16 जुलाई की शाम को रुड़की के कलियर थाना क्षेत्र के कोटा मुरादनगर गांव में दीपा नाम की एक विवाहिता की उसके ही घर में हत्या कर दी गई थी. उसके दो साल के बच्चे को भी पीटकर घायल कर दिया था. जिसके बाद दीपा के मायके वालों ने उसके ससुराल वालों पर ही दहेज हत्या का आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर दी थी. तहरीर के आधार पर पुलिस ने सास, ससुर, पति, ननद और दो देवरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.

दीपा हत्याकांड के मुख्य आरोपी को ग्रामीणों ने जंगल से पकड़ा.

ये भी पढ़ेंःगर्भवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने ससुरालियों पर लगाया हत्या का आरोप

बीते रोज यानी 18 जुलाई को पुलिस ने दीपा के पति और सास-ससुर को गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया. जिसके बाद रविवार की शाम ग्रामीणों ने गांव के पास ही जंगल में छिपे मुख्य आरोपी रोबिन को पकड़ लिया और उसकी धुनाई कर दी. जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को बुलाकर रोबिन को पुलिस के हवाले कर दिया.

जंगल से पकडे़ गए रोबिन का किसी ग्रामीण ने वीडियो बना लिया. जो सोशल मीडिया में काफी वायरल भी रहा है. वीडियो में ग्रामीण आरोपी रोबिन को पकडे़ हुए हैं और पुलिस के हवाले करते हुए दिखाई दे रहे हैं. पुलिस अब रोबिन को कोर्ट में पेश करेगी. उसके बाद उसे जेल भेज दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details