रुड़की: नदी से केलनपुर गांव में घुसे मगरमच्छ को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. इस दौरान ग्रामीणों ने मगरमच्छ को रस्सी और टेप के सहारे बांधे रखा. सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम मगरमच्छ को अपने साथ लेकर वापस चली गई.
रुड़की के केलनपुर गांव के ग्रामीण खेतों में काम कर रहे थे. इसी दौरान उनकी नजर एक विशाल मगरमच्छ पर पड़ी. गांव में मगरमच्छ मिलने की सूचना पूरे इलाके में फैल गई, जिसकी बाद मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए.