रुड़की: इब्राहीमपुर मसाई में तीन दिन पहले पेट्रोल पंप कर्मचारी आयुष सैनी की मौत के मामले में ग्रामीणों का खनन माफियाओं के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा है. सैकड़ों ग्रामीणों ने सिकरोढ़ा-कलियर मार्ग को जाम कर दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि खनन के वाहन की टक्कर से हादसा हुआ है. जिसके बाद खनन माफिया ने उसे उठाकर खेत में फेंका है. ग्रामीणों ने कलियर पुलिस पर लापरवाई के आरोप लगाते हुए पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
बता दें भगवानपुर थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर मसाई गांव निवासी आयुष 18 वर्ष कलियर थाना क्षेत्र के हद्दीपुर गांव स्थित पेट्रोल पंप पर कर्मचारी था. बीती 16 जून की रात करीब 11 बजे वह पेट्रोल पंप से वापस आ रहा था, तभी सत्संग भवन के पास संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत हो गई.
परिजनों ने मौके से कुछ ही दूरी पर सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो खनन से लदा एक वाहन जाता हुआ दिखाई दिया. जिस पर खून के निशान लगे हुए थे. इसकी शिकायत परिजनों ने कलियर पुलिस से की. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. इसी बात से आक्रोशित हुए ग्रामीणों ने रविवार को गांव के पास कलियर-सिकरोढ़ा मार्ग पर जाम लगाया.