लक्सर:शहर के बसेड़ी गांव के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान और उनके ससुर पर आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर 12-12 हजार रुपए लेने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही लक्सर कोतवाली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद जांच शुरू कर दी गई है.
बता दें कि लक्सर विकासखंड के बसेड़ी गांव के कुछ ग्रामीणों ने लक्सर कोतवाली पहुंचकर ग्राम प्रधान से उनकी सरकारी योजना से आवास दिलाने की मांग की थी. ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान ने उन्हें जल्द ही योजना का लाभ दिलाने की बात कही थी. लेकिन इसके बाद ग्राम प्रधान श्रीमती सुदेश देवी के पति और ससुर ने योजना का लाभ दिलाने के नाम पर उनसे 12-12 हजार रुपए लिए हैं. इसके बाद भी उन्हें अभी तक आवासीय योजना का लाभ नहीं मिल पाया है. मामले में ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के खिलाफ लक्सर कोतवाली पहुंचकर कार्रवाई की मांग की है.