उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर: पीएम आवास योजना में गड़बड़झाला, ग्राम प्रधान पर लगे गंभीर आरोप

शहर के बसेड़ी गांव के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान और उनके पति पर आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर 12-12 हजार रुपए लेकर आवास न देने का आरोप लगाया है. साथ ही इसपर जल्द कार्रवाई की मांग की है.

villagers blamed gram pradhan
ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों को लगाया चूना

By

Published : Jan 10, 2020, 9:10 PM IST

लक्सर:शहर के बसेड़ी गांव के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान और उनके ससुर पर आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर 12-12 हजार रुपए लेने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही लक्सर कोतवाली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद जांच शुरू कर दी गई है.

ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों को लगाया चूना.

बता दें कि लक्सर विकासखंड के बसेड़ी गांव के कुछ ग्रामीणों ने लक्सर कोतवाली पहुंचकर ग्राम प्रधान से उनकी सरकारी योजना से आवास दिलाने की मांग की थी. ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान ने उन्हें जल्द ही योजना का लाभ दिलाने की बात कही थी. लेकिन इसके बाद ग्राम प्रधान श्रीमती सुदेश देवी के पति और ससुर ने योजना का लाभ दिलाने के नाम पर उनसे 12-12 हजार रुपए लिए हैं. इसके बाद भी उन्हें अभी तक आवासीय योजना का लाभ नहीं मिल पाया है. मामले में ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के खिलाफ लक्सर कोतवाली पहुंचकर कार्रवाई की मांग की है.

यह भी पढ़ें:36वीं मुख्यालय में जोनल स्तरीय मैराथन का समापन, ITBP जवानों ने किया प्रतिभाग

वहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान श्रीमती सुदेश देवी द्वारा लिए गए 12 हजार रुपए लेने के बाद कहा कि मकान जल्द ही आ जाएंगे और 4 साल बीत जाने के बाद भी अभी तक मकान नहीं मिले हैं. ग्रामीणों ने रुपये वापस करने की बात कही और ग्राम प्रधान के रुपये देने से इनकार करने पर उनके खिलाफ प्रदर्शन करने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details