उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'प्रधानमंत्री आवास योजना' में घपलेबाजी का आरोप, ग्रामीण बोले- जनप्रतिनिधि लगा रहे पलीता

हरिद्वार के धनपुरा ग्राम पंचायत में जनप्रतिनिधि और वार्ड मेंबर प्रधानमंत्री की इस महत्वाकांक्षी योजना को पलीता लगा रहे हैं. लोगों ने पंचायत के पदाधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

laksar
प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर ग्रामीणों से खिलवाड़

By

Published : Jan 25, 2020, 8:47 AM IST

Updated : Jan 25, 2020, 8:53 AM IST

लक्सर:'प्रधानमंत्री आवास योजना' के अंतर्गत पात्र लोगों को आवास दिए जा रहे हैं. वहीं हरिद्वार के धनपुरा ग्राम पंचायत में जनप्रतिनिधि और वार्ड मेंबर प्रधानमंत्री की इस महत्वाकांक्षी योजना को पलीता लगा रहे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ पंचायतों के जनप्रतिनिधि आवासीय योजना के नाम पर लोगों से 5 से 10 हजार रुपए तक की वसूली की है.

प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर ग्रामीणों से खिलवाड़

सरकार के तमाम प्रयासों के बाद भी 'प्रधानमंत्री आवास योजना' में पात्रों को पक्के मकान नहीं मिल पा रहे हैं. पंचायत के कुछ जनप्रतिनिधि ही इस योजना में पलीता लगा रहे हैं. वहीं लक्सर के धनपुरा गांव के लोगों का कहना है कि वार्ड मेंबरों ने उनसे आवास दिलाने और शौचालय बनवाने के नाम पर 5 से 10 हजार रुपए तक वसूल किए हैं. बावजूद इसके दो साल बीतने के बाद भी उन्हें इन दोनों योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया है और न ही उनके पैसे वापस किए जा रहे हैं. जिससे लोगों में रोष गहराता जा रहा है.

ये भी पढ़ें: स्वच्छता अभियान पर डाला जा रहा 'कचरा', बच्चों को जन्मजात रोगी बना रहा जल संस्थान

वहीं, ग्राम प्रधान के पति दिलीप राणा का कहना है कि 'प्रधानमंत्री आवास योजना' मामले की जानकारी उन्हें मीडिया के द्वारा मिली है, जिसकी जांच की जाएगी. साथ ही मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jan 25, 2020, 8:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details