उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ग्रामीणों ने चोर को रंगे हाथों पकड़कर कर दी पिटाई, VIDEO VIRAL - हरिद्वार लेटेस्ट न्यूज

हरिद्वार के कांगड़ा इलाके में ग्रामीणों ने एक चोर को रंगे हाथों पकड़ लिया. उसकी जमकर पिटाई कर दी. पिटाई का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

villagers-beat-a-thief
villagers-beat-a-thief

By

Published : Dec 6, 2020, 3:16 PM IST

Updated : Dec 6, 2020, 3:43 PM IST

हरिद्वारः पिछले कई दिनों से कांगड़ी श्यामपुर क्षेत्र में चोरों का आतंक बना हुआ है. चोर आये दिन क्षेत्र के कई घरों में वारदात को अंजाम दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि कांगड़ी गांव में बीती रात बदमाश चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे. इसी बीच लोगों की इसकी भनक लग गई और उन्होंने एक चोर को पकड़ लिया. हालांकि, अन्य चोर फरार होने में कामयाब रहे. वहीं, लोगों ने पकड़े गए आरोपी की जमकरी धुनाई कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

चोर को रंगे हाथों पकड़कर कर दी पिटाई

क्षेत्र में लगातार बढ़ती चोरी की घटनाओं से लोगों में भारी रोष है. पुलिस रात्रि गश्त तो कर रही है, लेकिन चोरी की वारदातें नहीं थम रही. बताया जा रहा है कि बीती रात कांगड़ी गली नंबर 6 पर स्थित एक दुकान में चोरी हो रही थी. इसकी भनक ग्रामीणों को लग गई. इससे पहले चोर भागने में कामयाब होते, एक बदमाश गांववालों के हत्थे चढ़ गया.

पढ़ेंः अवैध खनन पर पुलिस टीम की छापेमारी, चार डंपर और ट्रैक्टर ट्राली को किया सीज

जिसके बाद ग्रामीणों ने चोर की जमकर धुनाई कर दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. फिलहाल, पुलिस टीम ने आरोपी चोर को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है. ये भी पता करने की कोशिश की जा रही है कि आरोपी क्षेत्र की अन्य चोरियों में तो शामिल नहीं हैं.

Last Updated : Dec 6, 2020, 3:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details