हरिद्वार: ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम के साथ हुई मारपीट का ये मामला हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र का है. इस मामले में कांग्रेस नेता के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं, पुलिस अभी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी विजिलेंस टीम के साथ मारपीट करने वालों की पहचान कर रही है. हालांकि, इस मामले में अभीतक किसी भी गिरफ्तार नहीं हुई है.
ज्वालापुर कोतवाली से मिली जानकारी के मुताबिक, ऊर्जा निगम की देहरादून से आई विजिलेंस टीम बिजली चोरी पकड़ने के लिए सराय गांव गई थी. छापेमारी के दौरान कई घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई. आरोप है कि कांग्रेस नेता मुकर्रम अंसारी के चाचा हाजी कासिम के घर भी बिजली चोरी की जा रही थी, जिसे टीम ने पकड़ लिया. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई.
पढ़ें-सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटवाने गए पटवारी पर ताना तमंचा, हिरासत में आरोपी