लक्सरः सूबे में कभी भी मॉनसून दस्तक दे सकता है, लेकिन लक्सर के सिधडू गांव में अभी तक नालियों की सफाई नहीं हो पाई है. अभी तो बरसात भी शुरू नहीं हुई है, लेकिन अभी से ही गांव में नालियों से गंदा पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बह रहा है. जिससे ग्रामाीणों को डेंगू और मलेरिया जैसी महामारी फैलने का खतरा सता रहा है.
दरअसल, विकासखंड लक्सर के सिधडू गांव में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. आलम ये है कि गांव में नालियों की समय पर सफाई न होने के कारण गंदा पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बह रहा है. जिससे ग्रामीणों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि जलभराव व गंदगी के कारण मच्छर पैदा हो रहे हैं. जिससे डेंगू व मलेरिया जैसी महामारी फैलने का खतरा पैदा हो गया है. अभी मॉनसून भी नजदीक है, ऐसे में बरसात के दिनों में ग्रामीणों को और दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.