उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना के बीच वीरों के इस गांव में कैंसर की दहशत, कई लोग गंवा चुके हैं अपनी जान - रुड़की स्वास्थ्य

रुड़की के कुंजा बहादुरपुर गांव में ग्रामीण कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं. बीते पांच सालों में गांव में करीब आधा दर्जन लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं, अभी भी करीब एक दर्जन लोग इस बीमारी की चपेट में हैं.

Kunja Bahadurpur village of Roorkee
कैंसर से जान गंवा रहे ग्रामीण.

By

Published : May 16, 2020, 5:03 PM IST

Updated : May 16, 2020, 5:46 PM IST

रुड़की: आज पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है. वहीं, रुड़की में एक गांव ऐसा है जहां के ग्रामीण बीते पांच सालों से कैंसर जैसी बीमरी से जूझ रहे हैं. रुड़की के कुंजा बहादुरपुर गांव में अब तक करीब आधा दर्जन लोग कैंसर की बीमारी के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं, एक दर्जन के करीब लोग इस बीमारी से जूझ रहे हैं.

कैंसर से जान गंवा रहे ग्रामीण.

रुड़की के कुंजा बहादुरपुर गांव में शहीद राजा विजय सिंह ने जन्म लेकर आजादी की लड़ाई की शुरुआत की थी. लेकिन, वीरों के इस गांव को आज किसी की नजर लग गयी है. आज जहां पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है. वहीं, ये गांव बीते पांच सालों से कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से ग्रस्त है.

पढ़ें:'रंजिश' की फायरिंग में कई घायल, कोटवाल आलमपुर गांव में PAC तैनात

इस मामले को लेकर पूर्व प्रधान तीरथ सिंह ने जागरुकता दिखाते हुए भगवानपुर विधायक से मदद की गुहार लगायी. जिसके बाद जिले से सीएमओ और डॉक्टर्स की टीम को गांव में बुलाया. डॉक्टर्स की टीम ने गांव के पानी का निरीक्षण कर सैंपल लेकर जांच के लिये भेज दिया है.

पूर्व प्रधान तीरथ सिंह ने बताया कि बीते पांच सालों से अब तक कई लोगों की मौत कैंसर के कारण हो चुकी है. कैंसर की चपेट में आने से बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक अपनी जान गंवा रहे हैं. गांव के लोगों के शरीर में अलग-अलग हिस्सों में कैंसर का संक्रमण जकड़ रहा है.

मामले पर गांव के ही क्षेत्र पंचायत सदस्य अनिल कुमार ने बताया कि इस बीमारी का मुख्य कारण टंकी का पानी है. जिसकी पाइप लाइन कमजोर और खराब है. जिसके कारण गांव के लोग दूषित पानी पीने को मजबूर हैं.

Last Updated : May 16, 2020, 5:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details