उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

निर्माण कार्य में खुलेआम उड़ाई जा रही मानकों की धज्जियां, ग्रामीणों ने जमकर किया हंगामा - Negligence in construction

लक्सर के बसेड़ी खादर गांव में नाले के निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. साथ ही ग्रामीणों ने निर्माण कार्य में गड़बड़ी का आरोप भी लगाया.

image.
निर्माणकार्य में खुलेआम उड़ाई जा रही मानकों की धज्जियां.

By

Published : Jan 6, 2020, 1:05 PM IST

लक्सर: बसेड़ी खादर गांव में बन रहे नाले को लेकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों का आरोप है कि नाले के निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है और मानकों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. उनका कहना है कि उन्होंने कई बार एसडीएम से इसकी शिकायत भी की है, लेकिन अभी तक इस मामले में किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

निर्माणकार्य में खुलेआम उड़ाई जा रही मानकों की धज्जियां.

बता दें कि लक्सर के बसेड़ी खादर गांव में बन रहे नाले के स्थायित्व को लेकर सवाल उठने लगे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि नाले के निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके बावजूद भी ये निर्माणकार्य खुलेआम जारी है. उनका आरोप है कि ग्राम प्रधान ने जल्दबाजी में ये निर्माण कार्य शुरू करवाया है, जिससे शासन-प्रशासन का कोई नुमाइंदा इसका जायजा लेने यहां न पहुंच सके.

पढ़ें- उत्तराखंडः जम गया डोडीताल झील का पानी, जन्नत से कम नहीं है यहां का नजारा

ग्रामीणों का कहना है कि नाले का निर्माण तय मानक के तहत नहीं किया जा रहा है. इसी के चलते गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. उनका कहना है कि निर्माण कार्य में इस्तेमाल हो रही ईंट से लेकर बजरी रेत तक में मानकों की अनदेखी की जा रही है. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन जल्द से जल्द मामले की जांच नहीं करता है तो वो उग्र आंदोलन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details