लक्सर: बसेड़ी खादर गांव में बन रहे नाले को लेकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों का आरोप है कि नाले के निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है और मानकों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. उनका कहना है कि उन्होंने कई बार एसडीएम से इसकी शिकायत भी की है, लेकिन अभी तक इस मामले में किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
बता दें कि लक्सर के बसेड़ी खादर गांव में बन रहे नाले के स्थायित्व को लेकर सवाल उठने लगे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि नाले के निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके बावजूद भी ये निर्माणकार्य खुलेआम जारी है. उनका आरोप है कि ग्राम प्रधान ने जल्दबाजी में ये निर्माण कार्य शुरू करवाया है, जिससे शासन-प्रशासन का कोई नुमाइंदा इसका जायजा लेने यहां न पहुंच सके.