रुड़की: लॉकडाउन के बीच राशन डीलरों की मनमानी सामने आ रही है. हीराहेड़ी ग्राम पंचायत के लोदिवाला गांव के ग्रामीणों का आरोप है कि राशन डीलर कार्ड में दर्ज यूनिट से कम राशन दे रहा है. जिसकी वजह से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने कार्रवाई का भरोसा दिया.
ये भी पढ़ें:देहरादून: बेसहारों के बने अन्नदाता, इस चौकी की चर्चा है हर तरफ...